About Us

Published by
admin
Last Updated- November 14, 2023 | 8:58 PM IST

हमारे बारे में

यह वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड (बीएसएल) की ऑनलाइन संपत्ति है। यह कंपनी भारत के पहले संपूर्ण हिंदी आर्थिक अखबार बिज़नेस स्टैंडर्ड (हिंदी) की प्रकाशक है।

ई-पेपर के तौर पर भी प्रकाशित होने वाला दैनिक बिज़नेस स्टैंडर्ड (हिंदी) संजीदा कारोबारी पाठकों की पसंद है। इसका प्रकाशन कोलकाता, चंडीगढ़, नई दिल्ली, पटना, भोपाल, मुंबई, रायपुर और लखनऊसहित आठकेंद्रों से होता है। सहयोगी अंग्रेजी दैनिक बिज़नेस स्टैंडर्ड का प्रकाशन मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरू, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, कोच्चि और भुवनेश्वर सहित कुल 12 केंद्रों से होता है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड अपनी पुख्ता जानकारी और विश्वसनीयता के लिए लोकप्रिय है। अखबार में की जाने वाली टिप्पणियां पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होती हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड नैतिकता के आधार पर टिकी पत्रकारिता में भरोसा करता है और पाठकों से मजबूत संबंध स्थापित करने की कोशिश करता है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के सभी पत्रकार आचार संहिता का पालन करते हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड (हिंदी) के संपादक कैलाश नौटियाल हैं।

बिज़नेस स्टैंडर्ड (हिंदी) के लिए विशेष योगदान देने वाले लोगों में कई ऐसे टिप्पणीकार शामिल हैं जिनकी अर्थव्यवस्था और कारोबारी मामलों पर अच्छी पकड़ है। इनमें भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य, यूसीएलए में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर दीपक लाल, नैशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च के पूर्व महानिदेशक और शेल के मुख्य अर्थशास्त्री सुमन बेरी, भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन और भारत सरकार के पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन, रीडिफ डॉट कॉम के चेयरमैन एवं सीईओ अजित बालकृष्णन, सेना में कर्नल रहे और रक्षा, राजनयिक मामलों के जानकार अजय शुक्ला, द तक्षशिला इंस्टीट्यूशन के निदेशक नितिन पई, एचडीएफसी बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री और फिलहाल इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनैशनल इकनॉमिक रिलेशंस के साथ काम कर रहे अभीक बरुआ, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सह-महासचिव नितिन देसाई और मनीलाइफ के संपादक देवाशिष बसु जैसे दिग्गज शामिल हैं।

बिज़नेस स्टैंडर्ड (हिंदी) में हर सोमवार को ‘व्यापार गोष्ठी’ नाम से एक साप्ताहिक पृष्ठप्रकाशित होता है जिसमें किसी भी एक सम-सामयिक आर्थिक या सामाजिक मुद्दे पर पाठकों और दो विशेषज्ञों की राय प्रकाशित की जाती है। सोमवार को ही खासतौर पर निवेश में दिलचस्पी रखने वाले पाठकों के लिए ‘स्मार्ट इन्वेस्टर’ और ‘आपका निवेश’ नाम से पृष्ठप्रकाशित किए जाते हैं।

बीएसएल की वेबसाइट संपत्तियों में bshindi.com और bsmotoring.com भी शामिल हैं। बीएसएल का अधिकांश मालिकाना हक कोटक महिंद्रा समूह के पास है लेकिन इसका संचालन स्वतंत्र निदेशक मंडल के जरिये किया जाता है जिसके चेयरमैन देश के जाने माने बिज़नेस पत्रकार टी एन नाइनन हैं।

व्यापारिक पूछताछ के लिए कृपया शैलेंद्र कालेलकर से shailendra.kalelkar@bsmail.in पर संपर्क करें।