नए अवतार में दिखेगी टाटा मोटर्स की सफारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:13 AM IST

कभी भारत में एसयूवी सेगमेंट का पर्याय बन चुकी तथा दो दशकों तक भारतीय सड़कों पर राज करने वाली टाटा सफारी जल्द ही एक नए अवतार में दिखेगी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, नए अवतार में ग्रेविटास कोडनाम वाली सफारी इस विचार तथा विरासत को आगे लेकर जाएगी। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही नई पीढ़ी की सफारी के लिए बुकिंग शुरू करेगी और यह मॉडल इस माह के अंत तक शोरूम में आ जाएगा।
टाटा मोटर्स में यात्री वाहन कारोबारी इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘हम अपनी फ्लैगशिप एसयूवी-सफारी को दोबारा लाकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं और काफी उत्साहित हैं। बहुत अधिक प्रशंसकों वाली सफारी ने भारत में एसयूवी क्षेत्र में करीब दो दशकों तक राज किया। नए अवतार में सफारी ग्राहकों को रोमांच का शानदार अनुभव कराएगी। अपने डिजाइन, प्रदर्शन, लंबे समय तक चलने वाले सामान, नई विशेषताएं आदि के साथ उपयोगकर्ताओं को एक शानदार अनुभव देखने को मिलेगा।’ उन्होंने बताया कि सफारी के आने से बाजार में एक बार फिर ऊर्जा का संचार होगा। कंपनी ने बयान में बताया कि नई सफारी को नई पीढ़ी के एसयूवी चहेतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, जो शानदार डिजाइन, बेहतरीन प्रदर्शन, बैठने में आरामदायक आदि विभिन्न पैमानों पर खरी उतरेगी।

First Published : January 6, 2021 | 11:49 PM IST