ऑटोमोबाइल

Uber India का रेवेन्यू 41% बढ़कर ₹3,860 करोड़ पहुंचा, घाटा में आई बड़ी गिरावट

कंपनी ने इसी वित्त वर्ष के दौरान 89 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा भी दर्ज किया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 20, 2025 | 8:32 AM IST

राइडशेयरिंग, टैक्सी कैब और परिवहन नेटवर्क क्षेत्र की कंपनी उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 3,860 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है और इसमें पिछले वित्त वर्ष के बाद से 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टोफ्लर ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने इसी वित्त वर्ष के दौरान 89 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा भी दर्ज किया। इसमें पिछले वित्त वर्ष से 71 प्रतिशत की कमी आई है।

ओला और रैपिडो के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली इस कंपनी ने समीक्षाधीन वित्त वर्ष के दौरान 3,977 करोड़ रुपये का कुल व्यय दर्ज किया। यह व्यय मूल वेतन से इतर कर्मचारी लाभ प्रदान करने के लिए कंपनी द्वारा किए जाने वाले खर्च को दर्शाता है, जिसमें स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृत्ति योजनाएं वगैरह शामिल होते हैं। उबर इंडिया की वार्षिक डेटा रिपोर्ट – हाउ इंडिया उबर्ड के अनुसार पिछले साल भारत में उबर की यात्राओं का दायरा 9.2 अरब किलोमीटर रहा।

उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने हाल में कहा था कि कारोबार के लिहाज से भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यह तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। उन्होंने इसे ऐसा ‘अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण बाजार’ बताया जो राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म को कई दशकों वाले अवसर मुहैया कराता है।

First Published : March 19, 2025 | 10:31 PM IST