ऑटोमोबाइल

Volkswagen की सबसे महंगी SUV भारत में लॉन्च — 48.99 लाख रुपये से शुरू

प्रीमियम ब्रांड बनने की रफ्तार में फोक्सवैगन ने पेश की टाइगुन R लाइन, अगली पेशकश होगी गोल्फ GTI

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- April 14, 2025 | 11:04 PM IST

खुद को प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित करने की कोशिश में यूरोप की प्रमुख कार कंपनी फोक्सवैगन ने भारत में अपनी अब तक की सबसे महंगी पेशकश – प्रीमियम एसयूवी टाइगुन आर लाइन पेश की है। इसकी शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। फोक्सवैगन का इरादा आने वाले वर्ष में यहां और ज्यादा वैश्विक मॉडल लाने का है।

कंपनी ने कहा कि भारत में फोक्सवैगन को प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित करने के रणनीतिक निर्णय के साथ कंपनी चुनिंदा रूप से उन क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है, जहां वह अपनी वैश्विक तकनीक और आपूर्ति श्रृंखला की ताकत का सबसे अच्छा लाभ उठा सकती है। इसकी आगामी पेशकश प्रीमियम हैचबैक गोल्फ जीटीआई है, जिसे अगले महीने भारत में पेश किया जाना है।

भारत के संबंध में ब्रांड की यह रणनीति उन क्षेत्रों में चुनिंदा भागीदारी पर केंद्रित है, जहां वह अपने वैश्विक संसाधनों का इस्तेमाल कर सकता है। फोक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, ‘आपको अपने प्रतिस्पर्धी लाभों से कमाई करनी होगी। हम जो श्रेणी चुनेंगे, वह इसी के अनुरूप होगी।’ टाइगुन आर लाइन की यह पेशकश मझोले आकार की प्रीमियम एसयूवी श्रेणी में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की व्यापाक रणनीति का हिस्सा है।

First Published : April 14, 2025 | 11:04 PM IST