बजट

Budget 2024: एनडीए सरकार जुलाई में पेश करेगी बजट, देखें अन्य डिटेल्स

देश की वित्त मंत्री के रूप में, सीतारमण इस साल पूर्ण बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट (interim budget) पेश किया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 13, 2024 | 10:45 AM IST

Union Budget 2024: लोकसभा चुनावों के समापन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के शपथ ग्रहण के बाद, अब सभी की नजरें भारत के पूर्ण बजट पर हैं। नव-निर्वाचित कैबिनेट का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा।

कौन पेश करेगा बजट?

भाजपा नेता निर्मला सीतारमण, जो पीएम मोदी की पिछली कैबिनेट में वित्त मंत्री थीं, ने मोदी 3.0 कैबिनेट के वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली। देश की वित्त मंत्री के रूप में, सीतारमण इस साल पूर्ण बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट (interim budget) पेश किया था।

कब आएगा पूर्ण बजट?

खबरों के मुताबिक, ऐसी उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट 15 जुलाई के आसपास पेश कर सकती है। हालांकि, बजट 2024 की पेशकश की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: गरीब की थाली बचाने को 16 और वस्तुओं के दाम पर नजर!

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 18वीं लोक सभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा। इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और लोक सभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद राष्ट्रपति लोक सभा और राज्य सभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी और उस पर चर्चा होगी।

उन्होंने लिखा, ‘राज्य सभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा।’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था, जिसमें सरकारी खजाने को मजबूती देने के सरकार के संकल्प का ध्यान रखा गया था। सरकार ने राजकोषीय घाटे को 2025-26 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.5 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी के 5.1 फीसदी के बराबर रहने का अनुमान लगाया गया है।

First Published : June 13, 2024 | 10:45 AM IST