अंगूर निर्यात में 20 फीसदी का इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:05 AM IST

मौजूदा सीजन में यूरोप को होने वाले अंगूर के निर्यात में तकरीबन 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि जर्मनी और नीदरलैंड जैसे देशों ने अपने कीटनाशक अवशेष स्तर में तो बीच सीजन के दौरान ही संशोधन कर दिया है।


कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के निदेशक एस. दवे के मुताबिक, अंगूर की इस साल पिछले साल के 2,500 पेटियों की तुलना में 3,000 पेटियां यूरोप को निर्यात की गई है। अंगूर की इस एक पेटी में तकरीबन 15 टन अंगूर आते हैं।

देश से फलों के निर्यात के मुख्य गंतव्य यूरोप में पिछले साल के 37,500 टन की तुलना में 07-08 में 45,000 टन का निर्यात होने का अनुमान जताया जा रहा है।

First Published : May 29, 2008 | 12:05 AM IST