आभूषणों के निर्यात में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:05 PM IST

अप्रैल महीने में भारत के मणियों और आभूषणों के निर्यात में पिछले साल इसी दौरान हुए निर्यात की तुलना में 20.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


जेम एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में 6,923 करोड़ रुपये के आभूषणों का निर्यात हुआ है। यदि डॉलर में हुए निर्यात की बात करें तो इसमें भी इजाफा हुआ है। पिछले साल के 1.74 अरब डॉलर की तुलना में इस बार यह 30.99 फीसदी अधिक हुआ है।


इस दौरान औसत विनिमय दर भी 1 डॉलर के मुकाबले 39.85 रही है जबकि पिछले साल यह 1 डॉलर के मुकाबले 43.45 रुपये थी। जीजेईपीसी के अनुसार इस दौरान कटे हुए और पॉलिश किए हुए हीरों के निर्यात में 30.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इनका तकरीबन 4,946 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया है।


घरेलू बाजार से आभूषणों के निर्यात में 32 फीसदी की कमी आई है और यह तकरीबन 627 करोड़ रुपये का ही हो सका है। हालांकि विशेष आर्थिक क्षेत्रों से आभूषण निर्यात में 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। दूसरी ओर निर्यात प्रोसेसिंग जोन से निर्यात में 14 फीसदी की कमी आई है और यह घटकर 1,435 करोड़ रुपये रह गया है। जीजेईपीसी के मुताबिक सोने के आभूषणों के निर्यात में 6.51 फीसदी की कमी आई है।

First Published : May 13, 2008 | 11:32 PM IST