केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस साल धान खरीद का लक्ष्य 280-290 लाख टन का रहेगा जबकि पिछले साल यह 250 लाख टन रहा था।
वैसे उन्हें भरोसा था कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम एक हजार रुपये घोषित किया जाएगा, लेकिन जब इसकी घोषणा हुई तो यह उससे कम रहा। कृषि राज्यमंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमने इस साल 280-290 लाख टन धान खरीद की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल धान खरीद पर 18750 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और न्यूनतम समर्थन मूल्य 750 रुपये प्रति क्विंटल था। उन्होंने कहा कि इस साल खरीद पर पिछले साल के मुकाबले करीब 9 हजार करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किए जाएंगे।