सोयादाना के निर्यात में 7 फीसदी की बढ़ोतरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:31 PM IST

मार्च महीने में सोयादाना के निर्यात में 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। इस दौरान 6.05 लाख टन सोयादाना का निर्यात किया गया।


गत वर्ष समान अवधि के दौरान 5.65 लाख टन सोयादाना का निर्यात किया गया था। सोयाबीन प्रोसेसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के संयोजक राजेश अग्रवाल के मुताबिक इस साल मार्च महीने में सोया की क्रसिंग गत साल के मुकाबले बेहतर रही।


उन्होंने बताया कि इस मौसम में सोया की अच्छी पैदावार के कारण भी इसके निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई। गत अक्तूबर से लेकर गत मार्च तक सोयादाना के निर्यात में 16.71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान इसका निर्यात 32.23 लाख टन किया गया। जबकि गत साल समान अवधि के दौरान यह निर्यात 27.62  लाख टन रहा।


सोयाबीन का मौसम अक्तूबर से लेकर सितंबर महीने तक रहता है। सोयादाना का इस्तेमाल मुख्य रूप से मुर्गियों के लिए किया जाता है। 2007-08 के दौरान सोयादाना के निर्यात में वर्ष 2006-07 के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। सोयादाना का निर्यात 06-07 के दौरान 41.96 लाख टन किया गया था जो घटकर 07-08 के दौरान 39.87 लाख टन रह गया।

First Published : April 9, 2008 | 12:45 AM IST