अक्षय तृतीया पर 8 ग्राम के सिक्के

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:01 PM IST

देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स अक्षय तृतीया के मौके पर 8 ग्राम के सोने के सिक्के का वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है।


इस कारोबार में रिटेल और होलसेल दोनों तरह के कारोबारी हिस्सा ले सकते हैं। एमसीएक्स के इस कदम के साथ ही वायदा कारोबार में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा। गत वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कुल 55 किलो सोने की बिक्री की गयी थी। इस साल सोने की ऊंची कीमत के बावजूद इस खरीदारी में बीते वर्ष के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।


शुरुआती दौर में जुलाई और अगस्त महीने में डिलिवरी दिए जाने वाले सिक्के का वायदा शुरू होगा। 8 ग्राम के सोने के सिक्केमें वायदा कारोबार अपने आप में अनूठा होगा और एक मामले में भारत पहला ऐसा देश बन जाएगा जहां ऐसे कारोबार में रिटेल कारोबारी की भागीदारी होगी।


वायदा कारोबार के दौरान सिक्कों की कीमत में आयात कर व सीमा शुल्क भी शामिल होंगे। लेकिन बिक्री कर व वैट को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इन सिक्कों की डिलिवरी के लिए एक्सचेंज ने नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु, चैन्नई व कोलकाता में अपना केंद्र भी बनाया है। शुध्द सोने के गिन्नियों की आपूर्ति लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) की तरफ से की जाएगी।


बीते दो-तीन सालों के दौरान अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की खरीदारी काफी अधिक मात्रा में होने लगी है। इस मौके पर उपभोक्ता अपनी क्षमता के अनुसार सोने की खरीदारी जरूर करना चाहता है। बड़े व छोटे उपभोक्ता इस मौके पर खरीदारी के लिए पहले से ही अपने सिक्कों की बुकिंग करा देते हैं।


लिहाजा ऐसे मौके पर खरीदारी के लिए 8 ग्राम के सिक्कों की शुरुआत होने से खुदरा व्यापारियों की सहभागिता काफी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। एमसीएक्स के माध्यम से फिलहाल 1 किलो व 100 ग्राम के सोने के सिक्कों का वायदा कारोबार किया जाता है।


सोने का वायदा कारोबार सबसे अधिक एमसीएक्स के माध्यम से ही किया जाता है। भौतिक बाजार में खरीदारों को जहां प्रति ग्राम 70-100 रुपये का भुगतान करना पड़ता है वही वायदा कारोबार में खरीदारों को प्रति ग्राम 200 रुपये का भुगतान करना होता है।

First Published : May 7, 2008 | 11:13 PM IST