27 जून को समाप्त सप्ताह में कृषि जिंसों में नरमी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:45 AM IST

देश के विभिन्न इलाकों में 27 जून के समाप्त सप्ताह में कृषि जिंसों की कीमतें आमतौर पर या तो स्थिर रहीं या फिर इसका रुख मिलजुला रहा।


उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सोमवार को जारी बयान में ये बातें कही। वैसे थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। समीक्षाधीन सप्ताह में गेहूं की कीमतें भोपाल को छोड़कर देश के सभी हिस्सों में स्थिर रहीं।

साथ ही शिमला और मुंबई को छोड़कर देश के बाकी इलाकों में चीनी की कीमतें स्थिर देखी गईं। इसके अलावा चना दाल की कीमत भी स्थिर रहीं, लेकिन मुंबई, अगरतला और बेंगलूर में इसमें इजाफा हुआ। राजधानी दिल्ली में चने दाल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि तुअर दाल की कीमत दिल्ली, अगरतला, भुवनेश्वर और हैदराबाद में बढ़ीं जबकि बेंगलुरु में इसमें उतार देखा गया।

दिल्ली में चावल की कीमत 19 रुपये से बढ़कर 20 रुपये प्रति किलो, तुअर दाल की कीमत 42 रुपये से बढ़कर 43 रुपये, वनस्पति की कीमत 73 रुपये से 74 रुपये, चाय की कीमत 120 रुपये से बढ़कर 121 रुपये प्रति किलो और प्याज की कीमत 9 रुपये से बढ़कर 10 रुपये प्रति किलो हो गई। चने दाल की कीमत 35 रुपये से घटकर 34.50 रुपये और मूंगफली तेल की कीमत 123 रुपये से घटकर 122 रुपये प्रति किलो पर आ गई जबकि टमाटर 9.5 रुपये से घटकर 9 रुपये पर आ गया। 21 जून को समाप्त सप्ताह में महंगाई की दर 11.63 फीसदी पर पहुंच गई थी और इस हफ्ते में खाद्य सामग्री की महंगाई दर 6.27 फीसदी थी।

First Published : July 8, 2008 | 3:33 AM IST