एमसीएक्स में पहली बार चढ़ा एटीएफ वायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:44 AM IST

एमसीएक्स में एटीएफ वायदा कारोबार शुरू होने के बाद पहली बार शुक्रवार को इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।


बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मजबूत स्थिति के चलते एमसीएक्स में एटीएफ वायदा उछला। एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ स्पेशल क्वॉलिटी का पेट्रोलियम होता है, जिसका इस्तेमाल एयरलाइंस में किया जाता है।

एमसीएक्स में एटीएफ का जुलाई वायदा 7490 रुपये प्रति बैरल पर रहा। कार्वी के जी. हरीश ने बताया कि कच्चे तेल में आई तेजी की वजह से एटीएफ वायदा में तेजी दर्ज की गई।

First Published : July 11, 2008 | 11:15 PM IST