भारती सीमेंट और कॉन्कॉर ने मिलाया हाथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:36 PM IST

फ्रेंच सीमेंट मल्टीनैशनल विकैट ग्रुप के प्रमुख ब्रांड भारती सीमेंट ने कंटेनर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (कॉन्कॉर) ने सीमेंट की ढुलाई के लिए समझौता किया है। यह बड़े पैमाने पर सीमेंट की ढुलाई को लेकर अपने तरह का अनोखा मॉडल है, जिसमें कस्टमाइज्ड टैंक कंटेनरों व लाइनर के साथ बॉक्स कंटेनरों के माध्यम से रेल से ढुलाई होगी।
रेल व सड़क के मार्ग से ढुलाई के इस मॉडल के जरिये भारती सीमेंट ने चेन्नई, दक्षिण पश्चिम तमिलनाडु और केरल के प्रमुख बाजारों में अपने आंध्र प्रदेश स्थित कडप्पा संयंत्र से सेवा प्रदान करने की योजना बनाई है।
कंपनी के डायरेक्टर रवींद्र रेड्डी ने कहा, ‘इस समय 90 प्रतिशत रेल कम रोड वैगन हमारे द्वारा आयात कए जा रहे हैं और हम इस योजना के तहत 410 और वैगन खरीदने की प्रक्रिया में हैं।’ कुल 150 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे, जसमें कोयंबटूर पर टर्मिनल भी शामिल है।
विकैट ग्रुप भारत में पिछले 12 साल से काम कर रहा है, जिसकी यहां कुल क्षमता 8.6 एमटीपीए है। इस मॉडल के हिस्सा के रूप में भारती सीमेंट 20 फुट के टैंक कंटेनरों से कडप्पा संयंत्र से कोयंबटूर को बल्क सीमेंट भेज रही है,
जिसके लिए कॉन्कोर ने रैक मुहैया कराई है।
भारती सीमेंट कोयंबटूर में समर्पित पैकेजिंट टर्मिनल बना रही है, जिससे केरल और दक्षिण पश्चिम तमिलनाडु के प्रमुख बाजारों में आपूर्ति की जा सके।
विकैट ग्रुप के मुख्य कार्याधिकारी अनूप कुमार सक्सेना ने कहा कि इस मॉडल से भारती सीमेंट को ढुलाई की लागत, कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी और इससे ग्राहकों के सेवा के स्तर में सुधार होगा।

First Published : April 22, 2022 | 11:41 PM IST