सोने में बड़ी गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:06 AM IST

स्टॉकिस्टों द्वारा की गई भारी बिकवाली के चलते शुक्रवार को सोना 330 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़ककर 13000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।


अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख को देखते हुए स्टॉकिस्टों ने भारी बिकवाली की और इसी वजह से यहां सोने में गिरावट दर्ज की गई। चांदी में 450 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई और यह 17400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ पहुंची। मुंबई में यह 12835 पर रहा।

जब अंतरराष्ट्रीय बाजार के नरम रुख की जानकारी स्टॉकिस्टों को मिली तो इन्होंने भारी बिकवाली शुरू कर दी और इसके बाद देसी सर्राफा बाजार में सोना लुढ़क गया।

कच्चे तेल की गिरती कीमत और डॉलर के मजबूत रुख से विदेशी बाजार में कीमती धातुओं में कमजोरी आई क्योंकि इस वजह से सोना निवेश के लिहाज से उतना आकर्षक नहीं रह गया।

लंदन में सोना गिरकर 843.20 डॉलर प्रति आउंस पर आ गिरा क्योंकि कच्चा तेल चार साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया था। एक दिन पहले सोना 853.10 डॉलर पर बंद हुआ था। जानकारों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के गिरते रुख से स्टॉकिस्टों ने भारी बिकवाली की।

इस दौरान खुदरा ग्राहक भी सर्राफा बाजार से दूर रहे। सोना स्टैंडर्ड 330 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 13000 रुपये पर आ पहुंचा जबकि आभूषण में भी 330 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 12850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी में 450 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 17400 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिका।

First Published : December 19, 2008 | 10:51 PM IST