चांदी में बड़ा उछाल, सोना भी चमका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:03 AM IST

लिवाली होने से सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में शुक्रवार को 830 रुपये का रेकॉर्ड उछाल आया और यह 24,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।


उछाल का यही हाल सोने का भी रहा जिसमें 100 रुपये की तेजी आयी और यह 12,410 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। जानकारों के अनुसार, यह तेजी सोने में आयी वैश्विक मजबूती की वजह से आयी है।

मालूम हो कि देश में सोने का मूल्य सामान्यत: वैश्विक रुझानों से ही तय होता है। सोने और चांदी में हुई यह तेजी वायदा कारोबार में आई मजबूती से भी प्रभावित हुई। अमेरिका की आर्थिक विकास दर के सुस्त रहने के अनुमान के चलते डॉलर में गिरावट आनी शुरू हो गई। इसका असर यह हुआ कि लंदन मेटल एक्सचेंज में सोने की जबरदस्त लिवाली हुई जिससे सोना 2.17 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 879.38 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।

स्टैंडर्ड सोना और आभूषण में 100 रुपये की मजबूती हुई और यह क्रमश: 12,240 रुपये और 12,260 रुपये प्रति 10 गाम तक पहुंच गया। हाजिर चांदी में 830 रुपये की तेजी हुई और यह 24,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया।

हफ्ता आधारित चांदी की डिलीवरी में 680 रुपये की तेजी आयी और यह 24,030 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत में 100 रुपये की तेजी आयी और खरीदारी के लिए इसका भाव 27,000 रुपये और बिकवाली के लिए 27,100 रुपये रहा। 

First Published : June 6, 2008 | 11:30 PM IST