बर्ड फ्लू ने डाला त्रिपुरा में डेरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:18 PM IST

पश्चिम बंगाल के बाद बर्ड फ्लू पड़ोसी राज्य त्रिपुरा तक पहुंच गया है और भोपाल के लैब में हुई जांच से इसकी पुष्टि हो गई है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश से लगे धलाई जिले के मोहनपुर ग्राम पंचायत से नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए थे और जांच में इसमें बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार पिछले एक हफ्ते में यहां कम से कम पांच हजार मुर्गियाें की मौत हो गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने नमूने भोपाल प्रयोगशाला भेजे, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।


आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि इसके चलते पिछले दो सप्ताह में हजारों मुर्गियां मर गई हैं। राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है और बांग्लादेश के साथ-साथ राज्य के बाहर से मुर्गियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और विशेष निगरानी टीम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
 
त्रिपुरा के धलाई जिले के कमालपुर सबडिविजन के मोहनपुर, मलाया और तिलगंग गांवों में 3000 मुर्गियों के मरने से मामला प्रकाश में आया। यहां से ब्लड सैंपल भोपाल स्थित लैबोरेट्री में भेजा गया था, जहां बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई। इसको लेकर सरकार कोई ढील नहीं बरतना चाह रही है। स्थिति को देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।


प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाली आठ ग्राम पंचायतों की 25,000 मुर्गियों को मारने का फैसला किया है। प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली से एंटी फ्लू वायरस से लैस 200 टीमें भी प्रभावित क्षेत्रों में भेजने का फैसला किया है। पशु संसाधन आयुक्त यू. वेंकटेश्वरलू ने एक बैठक में स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एआरडी निदेशक, जिला अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

First Published : April 8, 2008 | 12:10 AM IST