बिस्कुट उद्योग ने चार फीसदी वैट की मांग की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:05 PM IST

बिस्कुट उद्योग ने बढ़ती इनपुट लागत को देखते हुए सरकार से देशभर में वैट को तत्काल घटाकर चार फीसदी का एक समान वैट लागू करने का अनुरोध किया है।


इंडियन बिस्कुट मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन के अध्यक्ष बी. पी. अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक साल में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतें कई गुना बढ़ चुकी हैं। चूंकि हमने कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, इसलिए उद्योग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को देशभर में चार फीसदी समान वैट तत्काल लागू करना चाहिए।

First Published : April 5, 2008 | 12:31 AM IST