कच्चे तेल की कीमतों के 120 डॉलर प्रति बैरल को पार करने के बाद एशियाई बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल आया है।
इस साल अभी तक सोने की कीमतों में 5.2 फीसदी का इजाफा हो चुका है जबकि इसी दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 27 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेल की कीमतों में तेजी से सोने की कीमतों में बड़े स्तर पर तेजी आ सकती है।
सिंगापुर में सोने की तुरंत डिलिवरी कीमतों में 0.6 फीसदी की तेजी आई है और कीमतें 5.03 डॉलर प्रति आउंस बढ़कर 881.43 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गई हैं। 17 मार्च को जब सोने की कीमतें 1,032 डॉलर प्रति आउंस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थीं।