सकारात्मक वैश्विक संकेतों और बुलियन बाजार में सोने की खूब मांग के चलते सोने की कीमतों में 15 रुपये के इजाफे के साथ अब कीमत 11,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं।
चांदी को लेकर भी स्टॉकिस्टों और कारोबारियों के बीच सकारात्मक रुख है।शादी-ब्याह के मौसम को लेकर इनकी मांग में लगातार मजबूती बनी हुई है,लिहाजा इनकी कीमतों में भी इजाफे का रुख है।
न्यूयॉर्क में कीमती धातुओं की कीमतों में 9.40 डॉलर और चांदी में 30 सेन्टस के इजाफे के साथ कीमतें क्रमश: 11,850 रुपये और 11,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। सोने की मुद्रा की कीमत 9,900 रुपये प्रति पीस (8ग्राम)के दर पर रही।