खरीदारी के लिए कर्ज लेगा सीसीआई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 10:06 PM IST

भारतीय कपास निगम (सीसीआई) इस सीजन में कपास की खरीद के लिए 9,000 करोड़ रुपये उधार लेने के लिए तत्पर हो चुका है।
यह रकम वर्ष 2004-05 में सरकारी एजेंसी द्वारा लिए गए 1,800 करोड़ रुपये के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है और यह अब तक लिए गए कर्जों में सबसे ज्यादा है।
सीसीआई को न्यूनतम समर्थन मूल्य परिचालन के अंतर्गत ही कपास की खरीद के लिए कहा जा रहा था। वैसे नाटकीय रूप में पैसे की जरूरतें अचानक ही बढ़ गई। पिछले सीजन में निगम ने  10 लाख गांठ की खरीद के लिए 500 करोड़ रुपये उधार लिए थे।
इस कपास वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में सीसीआई 1 करोड़ कपास की गांठ की खरीद करने वाली है और ऐसा करने वाली यह दुनिया की पहली एजेंसी होगी। इस एजेंसी ने वर्ष 2004-05 में जो अब तक 27.5 लाख गांठ की जो सबसे ज्यादा खरीद की थी उसके मुकाबले मौजूदा खरीद का आकार चार गुना ज्यादा है।

First Published : March 30, 2009 | 9:24 PM IST