आपूर्ति दोगुनी होने से घटेगी सीमेंट की कीमत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:01 AM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीमेंट की कीमतों में कमी की गुंजाइश बन रही है।


पिछले महीने निर्यात पर लगाई गई रोक का असर यह है कि बाजार में सीमेंट समेत तमाम भवन-निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति अब पहले के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक हो गयी है।

सीमेंट की बढ़ी आपूर्ति का असर यह हुआ कि 50 किलोग्राम वाले सीमेंट के एक पैकेट की कीमत में 15 रुपये तक की कटौती होने की उम्मीद की जा रही है। नाम न बताने की शर्त पर  एक कारोबारी ने बताया कि सीमेंट के निर्यात पर प्रतिबंध लगने से बाजार में सीमेंट की आपूर्ति लगभग दोगुनी हो गयी है।

उधर सीमेंट स्टॉकिस्ट एंड डीलर एसासियशन ऑफ बांबे से जुड़े सूत्र ने बताया कि अगले 15 दिनों में सीमेंट की कीमतों में कटौती हो सकती है। सीमेंट की आपूर्ति में वृद्धि होने की बात का समर्थन करते हुए पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने जोगेश्वरी यार्ड से होने वाली ढुलाई के बारे में बताया कि पहले हमें दो-तीन दिन में 2 हजार टन सीमेंट ढोने के ऑर्डर मिलते थे। इसके लिए एक सिंगल रैक की जरूरत होती थी पर अब हमें रोज ही दो से तीन रैक सीमेंट ढोने के ऑर्र्डर मिल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में सीमेंट के लिए रेलवे का यार्ड जोगेश्वरी, मुलुंड और बोरी बंदर में है। फिलहाल ये तीनों ही यार्ड सीमेंट बोरी से पूरी तरह अटे पड़े हैं। सीमेंट के निर्यात पर रोक लगने के बाद देश में इसका सबसे अधिक उत्पादन करने वाले गुजरात से सीमेंट की आपूर्ति अब विदेश की बजाय राजस्थान और महाराष्ट्र को हो रही है। मालूम हो कि अकेले गुजरात से ही देश के कुल सीमेंट निर्यात का 90 फीसदी से अधिक विदेश को निर्यात होता है।

सीमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसियशन (सीएमए) के अध्यक्ष और श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एच. एम. बांगुर ने कहा कि गुजरात में सीमेंट की अब और खपत नहीं हो सकती, जबकि राजस्थान में भी सीमेंट की सरप्लस आपूर्ति हो रही है। इसका परिणाम यह हुआ है कि मुंबई में ही सीमेंट की आपूर्ति हो रही है, अब तो यहां भी सरप्लस आपूर्ति हो चुकी है।

बांगुर के मुताबिक, ऐसी स्थिति में अब गुजरात के सीमेंट उत्पादकों की आय घटनी शुरू हो गयी है। गुजरात के बड़े सीमेंट उत्पादकों में सौराष्ट्र सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, गुजरात सिद्धि सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, बिनानी सीमेंट और संघी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां है। सीमेंट के एक डीलर ने कहा कि मानसून आने और आपूर्ति में बढ़ोतरी होने से अब सीमेंट की मांग पहले जैसी नहीं रह गयी है। इससे मुंबई में सीमेंट की कीमत में कटौती की अब पूरी गुजाइश बन चुकी है।

कारोबारियों के मुताबिक, कीमत कम करने के लिए सरकार की ओर से पड़ रहे लगातार दबाव और बाजार में मौजूद अनिश्चितताओं के चलते फिलहाल कोई भी कारोबारी सीमेंट का स्टॉक रखना नहीं चाहता।

बिनानी सीमेंट के प्रबंध निदेशक विनोद जुनेजा का कहना है कि बरसात के समय सीमेंट की मांग काफी कमजोर हो जाती है। इसलिए इस दौरान सीमेंट की कीमत में जरूर कमी की जाएगी। कारोबारियों के अनुसार, सीमेंट की कीमत में जबरदस्त कमी होने की संभावना के चलते मुंबई के बिल्डर अभी सीमेंट की खरीदारी को टाल रहे हैं।

First Published : May 22, 2008 | 1:00 AM IST