जिंस कारोबार बना रहा है नया रिकॉर्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:20 PM IST

वायदा बाजार नियामक, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2009-10 के अंत तक जिंस बाजार का वायदा कारोबार 18 प्रतिशत बढ़कर 60 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।
वर्तमान में देश के तीन प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार वित्तीय वर्ष 2008-09 में 32 प्रतिशत बढ़ा है।
कारोबार के 95 प्रतिशत हिस्से पर कब्जे वाले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स), नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) और नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) ने वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 51,58,671.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
पिछले साल इन एक्सचेंजों ने 39,11,873.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

First Published : April 6, 2009 | 12:39 PM IST