तांबे की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:03 AM IST

विश्व भर में तांबे की बढ़ती कीमतों के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी तांबा कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने एक बार फिर तांबे की अस्थायी आधारभूत बिक्री भाव में वृद्धि कर दी है और यह बीते 1 जुलाई से लागू भी हो गया है।


हालांकि, यह बढ़ोतरी महज 0.25 फीसदी की रही है पर यह इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि तांबे की कीमतों में छठी बार बढ़ोतरी की गई है। जानकारों की राय में, घरेलू स्तर पर बुनियादी निर्माण कार्यों के  जारी रहने के चलते तांबे की मांग लगातार हो रही है।

उद्योग जगत के मुताबिक, उपभोक्ता सामानों की निर्माता कंपनियों, यूपीएस और कंप्यूटर बनाने वाली फर्मों और आधारभूत प्रोजेक्टों के निर्माण में तांबे की खपत पूरी दुनिया से हो रही है। इस बढ़ोतरी के बाद कॉपर कैथोड फुल और हाफ की कीमतें अब पिछले स्तर क्रमश: 3,67,000 और 3,68,500 टन से बढ़कर 3,67,200 और 3,68,600 रुपये प्रति टन तक पहुंच गयी हैं।

हालांकि 8 मिमी के  स्टैंडर्ड और गैर-स्टैंडर्ड सीसी रॉड का भाव अब 3,72,100 रुपये और 3,71,800 रुपये प्रति टन हो गया है। इससे ज्यादा व्यास यानी 11 से 16 मिमी व्यास वाले सीसी रॉड का भाव बढ़कर 3,73,900 रुपये प्रति टन हो चुका है। तांबे के प्रमुख उत्पादकों जैसे एचसीएल, हिंडाल्को का बिरला कॉपर और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज हर महीने तांबे के संशोधित कीमतों की घोषणा करती है।

First Published : July 3, 2008 | 10:27 PM IST