कारोबारियों की ओर से हुई भारी बिकवाली और हाजिर बाजार में मांग में कमी आने से सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में धनिया की कीमतों में गिरावट आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सबसे अधिक सक्रिय सितंबर के सौदे में 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई और इसका कारोबार 8,364 रुपये प्रति क्विंटल पर किया गया। इस सौदे का कारोबारी परिमाण 31 लॉट्स का रहा।
उसी प्रकार, अक्टूबर और नवंबर के वायदा कारोबार की कीमत में भी 1.89 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इनके कारोबार क्रमश: 8,471 रुपये और 8,500 रुपये प्रति क्विंटल पर किए गए। अक्टूबर अनुबंध के कारोबार की मात्रा 16 लॉट्स रही तो नवंबर अनुबंध का 5 लॉट।
नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में अक्टूबर अनुबंध की कीमत में 2.31 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि इसका कोराबार 8,430 रुपये प्रति क्विंटल पर किया गया। कार्वी कॉमट्रेड के जी. हरीश ने बताया कि हाजिर बाजार में लगभग 10,000 रुपये प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद वायदा मूल्यों में हुए सुधार से धनिया की कीमतों में यह गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि हाजिर बाजार में अधिक कीमत के चलते मांग में हुई कमी कीमतों के गिरने की दूसरी मुख्य वजह है। गौरतलब है कि भारत दुनिया में धनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है। इसने वर्ष 2008-09 के पहले दो महीनों में तकरीबन 6,750 टन धनिया का निर्यात किया जो पिछले साल इसी महीने हुए निर्यात से 48 फीसदी अधिक है।