एमसीएक्स में नई ऊंचाई पर पहुंचा धनिया वायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:40 PM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में धनिया का वायदा कारोबार शुरू हुए अभी महज चार दिन ही हुए हैं, लेकिन इसकी कीमत यहां नई ऊंचाई की तरफ बढ़ने लगी है।


गुरुवार को धनिया वायदा के तीनों सौदे में 250 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी सितंबर वायदा सौदे में रही और यह 318 रुपये प्रति क्विंटल उछलकर 10278 रुपये पर पहुंच गई। गुरुवार को एमसीएक्स में धनिया वायदा में अब तक का अधिकतम 70.15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कुल वॉल्यूम था 6860 टन का जबकि ओपन इंटरेस्ट था 1880 टन का।

कारोबारियों ने बताया कि दक्षिणी इलाकों में त्योहारी सीजन के मद्देनजर धनिया की मांग बढ़ने से वायदा बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इसकी आवक भी कम हो रही है। धनिया की मुख्य मंडी राजस्थान के कोटा में धनिया (बादामी) की कीमत 9750 रुपये प्रति क्विंटल रही जबकि ईगल वेरायटी 9950 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी।

कोटा स्थित फालोडी ट्रेडर्स के मालिक महावीर गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कीमत में उठान के चलते गुरुवार को धनिया का काफी कम कारोबार हुआ। आपूर्ति में बाधा से भी कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। एक  कारोबारी के मुताबिक पिछले साल धनिया के उत्पादन में काफी गिरावट दर्ज की गई थी और नई फसल फरवरी से पहले नहीं आने वाली, ऐसे में धनिया में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत धनिया का उत्पादन करने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश है।

देश में धनिया सबसे ज्यादा राजस्थान में पैदा किया जाता है। इसके बाद मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार में इसका उत्पादन होता है। गुरुवार को एमसीएक्स में धनिया का अक्ट्ूबर वायदा 10425 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ और इसमें 277 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा नवंबर वायदा 10532 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ और इसमें 263 रुपये का उछाल रहा। धनिया वायदा जिस दिन शुरू हुआ था, उस दिन कुल 42 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था और यह धीरे-धीरे बढ़ते हुए 70 करोड़ को पार कर चुका है।

मंगलवार को इसने 63 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और गुरुवार को 63 करोड़ की ऊंचाई नापी थी। सोमवार को धनिया का सितंबर वायदा 9495 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला था और यह 9641 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा दूसरे सौदे मसलन अक्टूबर और नवंबर वायदा में भी 100 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी।

First Published : July 31, 2008 | 10:32 PM IST