कच्चा तेल 126 डॉलर के स्तर पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:02 PM IST

ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम से उत्पन्न हुए ताजे तनाव की वजह से एशियाई बाजार में आज तेल की कीमतें 126 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई। 


न्यूयार्क मुख्य सौदा, सितंबर आपूर्ति वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 1.12 अमेरिकी डॉलर बढ़कर 126.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को सौदा 125.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। ब्रेंट नार्थ सी सितंबर आपूर्ति वाला सौदा भी 82 सेंट बढ़कर 125 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

कंसलटेंसी फर्म पुर्विन और गर्ट्ज के विक्टर शुम ने बताया, ‘मामला फिर से ईरान का है। ऐसा लगता है कि वैश्विक ताकतें ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाएंगी और इससे ईरान संबधी तनावों में बढ़ोतरी होगी।’ गौरतलब है कि ईरान दुनिया में कच्चे तेल का उत्पादन करने वाला चौथा विशालतम देश है। वहीं कारोबारियों को इस बात की फिक्र है कि कहीं विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम से तेहरान एवं पश्चिम के बीच तनाव बढ़ने से आपूर्ति में बाधा ना आए। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मद्देनजर जुलाई में तेल की कीमतें 147 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

डीलरों ने बताया कि एक नया तूफान मेक्सिको की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है। इस इलाके में अमेरिका की महत्वपूर्ण ऊर्जा सुविधाएं हैं। इस तूफान से आपूर्ति संबंधी चिंताएं बढ़ रही हैं। ऐसा अनुमान है कि उष्णदेशीय आंधी एडॉर्ड मंगलवार तक लुईसियाना के तट समांतर और इसके दक्षिण-पश्चिमी तट के बेहद करीब से होते हुए टेक्सास के ऊपरी तट से गुजरेगा।

शुम ने कहा, ‘कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी तटीय तेल उत्पादन की ज्यादातर सुविधाएं इस तूफान के रास्ते में आने वाली हैं। लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि तूफान की वास्तविक दिशा क्या होगी।’ कच्चे तेल का एक प्रमुख उत्पादक नाइजीरिया के कारण भी आपूर्ति संबंधी चिंताएं बढ़ रही हैं। कल स्थानीय पुलिस और फ्रांसिसी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि देश के नाइजर डेल्टा क्षेत्र से दो फ्रांसिसी नागरिकों का अपहरण कर लिया गया।

First Published : August 4, 2008 | 11:57 PM IST