कच्चा तेल 132 डॉलर के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 AM IST

अमेरिका में गर्मियों के मौसम में तेल की मांग अधिक होने एवं अपर्याप्त उत्पादन की वजह से एशियाई बाजार में सोमवार को कच्चे तेल ने 132 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार किया।


विशेषज्ञों ने बताया कि तेल बाजार में आई मजबूती से उत्पाद की कीमतें स्थिर हो गई। उल्लेखनीय है कि डॉलर में आई गिरावट, सटोरिया फंड, तेल उत्पादनकर्ताओं द्वारा उत्पादन को बढ़ाने के लिए रजामंदी ना होने एवं भूराजनैतिक तनाव की वजह से तेल बाजार में मजबूती देखने को मिली है।

एशियाई बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान न्यू यॉर्क मुख्य वायदा सौदा, जुलाई आपूर्ति वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 46 सेंट बढ़कर 132.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। न्यू यॉर्क में शुक्रवार को लाइट स्वीट कच्चा तेल 132.19 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। अमेरिकी मेमोरियल दिवस पर हुए अवकाश की वजह से न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में इलेक्ट्रॉनिक कारोबार प्रभावित नहीं हुआ है।

लंदन ब्रेंट नार्थ कच्चा तेल, जुलाई में आपूर्ति किए जाने वाला सौदा 33 सेंट बढ़कर 131. 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गौरतलब है कि गुरुवार को ब्रेंट नार्थ कच्चा तेल एवं न्यू यॉर्क मुख्य तेल वायदा सौदा अब तक की सर्वोच्च ऊंचाइयों पर पहुंच गया था। एएंडजेड बैंक में वरिष्ठ कमोडिटी विशेषज्ञ मार्क पेरवन ने कहा कि न्यू यॉर्क में मंगलवार को तेल के कारोबार को पुन: खुलने से पहले कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published : May 27, 2008 | 12:02 AM IST