एशियाई कारोबार में कच्चा तेल नरम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:41 AM IST

एशियाई कारोबार में आज तेल कीमतों में नरमी का रुख रहा। यह अलग बात है कि वैश्विक ऊर्जा मांग को लेकर चिंता बरकरार है।


न्यू यॉर्क के मुख्य वायदा तेल सौदे, लाइट स्वीट कच्चे तेल के जुलाई आपूर्ति सौदे के भाव 46 सेंट टूटकर 127.30 डॉलर प्रति बैरल रहे। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में बैंचमार्क सौदा कल 127.76 डॉलर पर बंद हुआ था।

इसी तरह ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चे तेल के जुलाई सौदे के भाव 71 सेंट टूटकर 127.31 डॉलर प्रति बैरल रहे।टोक्यो के एस्टमैक्स एसेट मैनेजमेंट के फंड प्रबंधक टेत्सु एमोरी ने कहा कि अमेरिका  की अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आकड़ों के बावजूद विश्व भर में तेल की गिरते मांगों की चिंता का प्रभाव बाजार पर बना रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘आने वाले समय में 115 डॉलर के मूल्य को समर्थन मिल सकता है।’ इंस्टीटयूट ऑफ सप्लाई मैनेजमेंट (आईएसएम) द्वारा अमेरिका में ‘इंडेक्स ऑफ मैनुफैक्चरिंग एक्टिविटी’ के प्रकाशन के बाद कल कारोबार के अंतिम समय में मूल्यों में अस्थायी पलटाव आया।

मई में अप्रैल में बाजार के अनुमानों से कहीं आगे सूचकांक ऊपर बढ़ते हुए 49.6 के स्तर पर पहुंचा, अप्रैल में यह 48.6 था। हालांकि यह चौथे महीने में भी कम गतिविधियों की ओर संकेत करता है, यह बढ़ कर लगभग 50 तक पहुंचा है, इसके आगे यह वृध्दि की तरफ संकेत करता है।

First Published : June 4, 2008 | 9:21 PM IST