कच्चा तेल रेकॉर्ड स्तर पर स्थिर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:01 PM IST

एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें लगभग रेकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहीं। अमेरिकी तेल भंडार में कमी और डॉलर की कीमत में कमजोरी के चलते तेल की कीमतों में तेजी आई है।


न्यू यॉर्क में मई डिलिवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का वायदा भाव 10 सेंट घटकर 114.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बुधवार को कीमतें 114.93 डॉलर प्रति बैरल के रेकॉर्ड भाव पर बंद हुई थीं। वहीं जून डिलिवरी के लिए ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड का वायदा भाव छह सेंट चढ़कर पहली बार 115 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करते हुए 115.21 डॉलर के भाव पर पहुंच गया।


लंदन में ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड का वायदा भाव गुरुवार को छह सेंट बढ़कर 112.72 डॉलर पर पहुंच गया जबकि बुधवार को यह 112.66 डॉलर पर बंद हुआ।

First Published : April 18, 2008 | 1:03 AM IST