देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में 2 जनवरी यानी शुक्रवार को कच्चे तेल का कारोबार पहली बार 2 करोड़ बैरल के पार चला गया।
इस दिन कुल 2.349 करोड़ बैरल कच्चे तेल का कारोबार हुआ जो कि एक रिकॉर्ड है। एमसीएक्स के मुताबिक, इस कारोबारी सत्र में 500 करोड़ रुपये के कच्चे तेल का कारोबार हुआ।
एमसीएक्स के प्रवक्ता ने बताया कि इससे साबित होता है कि पेट्रोकेमिकल उद्योग की बड़ी कंपनियां जोखिम से बचने के लिए एमसीएक्स के मंच का व्यापक इस्तेमाल कर रही है।