एनसीडीईएक्स में जल्दी शुरू होगा क्रूड पाम वायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:42 AM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और नैशनल बोर्ड ऑफ ट्रेड (एनबीओटी) में क्रूड पाम ऑयल के वायदा कारोबार से उत्साहित होकर अब नैशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) भी क्रूड पाम ऑयल के वायदा कारोबार को फिर से शुरू करने जा रहा है।


उम्मीद की जा रही है कि एक महीने के अंदर एनसीडीईएक्स में क्रूड पाम ऑयल का वायदा कारोबार शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि एनसीडीईएक्स कृषि जिंसों के कारोबार के लिहाज से देश का प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज है।

एनसीडीईएक्स में चीफ बिजनेस ऑफिसर अनुपम कौशिक इस बाबत कहते हैं कि हमने अपने प्रतिभागियों से चार चरणों में बात कर चुके हैं। हम आने वाली सारी बाधाओं को जल्द से जल्द खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

First Published : June 19, 2008 | 10:50 PM IST