Delhi Bullion Market: सोना 408 रुपये टूटा, चांदी में 594 रुपये की गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:11 AM IST

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 408 रुपये टूटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की तरह चांदी भी 594 रुपये के नुकसान से 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी नुकसान के साथ 20.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में बढ़त से कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना नुकसान में था। बाजार भागीदारों को फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति रुख पर कुछ नए संकेतकों का इंतजार है।’’ 

First Published : November 21, 2022 | 3:22 PM IST