देसी जीएम सरसों को ऑस्ट्रेलिया में मिली मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:13 PM IST

भारत में जीन संवर्धित (जीएम) सरसों को मंजूरी मिलना बाकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के नियामक प्राधिकरण ने कुछ सप्ताह पहले जीन संवर्धित भारतीय सरसों की वाणिज्यिक खेती की अनुमति दे दी है, जिसे ‘ब्रेसिका जुनेका’ नाम दिया गया है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि शायद यह पहला मौका है, जब जीन संवर्धित भारतीय सरसों के वाणिज्यिक उत्पादन को विश्व में कहीं मंजूरी मिली है। कनोला (ब्रेसिका नैपस) एकमात्र जीन संवर्धित सरसों की किस्म है, जिसे वाणिज्यिक इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है। जीएम कनोला की खेती अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित विश्व के कुछ देशों में 1996 से हो रही है। कनोला सरसों की शीतोष्ण प्रजाति है।

First Published : October 25, 2022 | 11:09 PM IST