नयी आवक की वजह से थोक तेल और तिलहन बाजार में खाद्य तेलों की कीमत में मजबूती देखी गई।
न्यून लिवाली समर्थन से कारोबार थोड़ा प्रभावित हुआ और इसकी कीमत में 50 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढाेतरी हुई। सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी और राइस ब्रैन दोनों की कीमत में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आयी है।
ये चढ़कर क्रमश: 5,900 और 4,400 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं। सोयाबीन दिगम दिल्ली तेल की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 5,750 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।