एटीएफ से उत्पाद शुल्क हटाया गया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:41 PM IST

विमान क्षेत्र को राहत देते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में इस्तेमाल होने वाले विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाला 11 प्रतिशत उत्पाद शुल्क खत्म कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने शुल्क हटाने के लिए गुरुवार को शुद्धिपत्र जारी किया।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एटीएफ पर 11 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाना शुरू किया था, जो वह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बेचती थी। यह 11 प्रतिशत शुल्क 1 जुलाई के पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर नहीं लगता था और इसे एटीएफ के निर्यात पर सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद लगाया जा रहा था।
एयरलाइंस ने इसका विरोध किया और वापसी की मांग की। एयरलाइंस का तर्क था कि कच्चे तेल के बढ़े दाम और एयरलाइंस पर बहुत ज्यादा कर से आमदनी प्रभावित हो रही है, वहीं उत्पाद शुल्क से अंतरराष्ट्रीय परिचालन प्रभावित होने की संभावना है, साथ ही इससे विस्तार भी सुस्त होगा।  इस मसले को मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी उठाया गया था।

First Published : July 9, 2022 | 12:10 AM IST