आज (शनिवार), 8 अक्टूबर को भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल औ डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई शहरों में CNG और PNG महंगी हो गई है।
हाल ही में सरकार द्वारा नैचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के बाद CNG और PNG गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जा रहे थे। जिसका नतीजा अब सामने आ ही गया। बता दें, दिल्ली/NCR में CNG गैस की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गयी है। जिसके बाद दिल्ली में इसका भाव 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। इसके अलावा अन्य शहर भी हैं जहां कीमतों को बढ़ाया गया है।
जानिए क्या है इन शहरों में CNG और PNG के दाम:
शहर CNG PNG
दिल्ली 78.61 रुपये/kg 53.59रुपये/SCM
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद 81.17 रुपये/kg 53.46रुपये/SCM
शामली, मुुजफ्फरनगर, मेरठ 85.84 रुपये/kg
गुरुग्राम 86.94 रुपये/kg 51.79रुपये/SCM
रेवाड़ी 89.07रुपये/kg 52.40रुपये/SCM
करनाल, कैथल 87.21रुपये/kg 52.40रुपये/SCM
कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर 89.81रुपये/kg 56.10रुपये/SCM
अजमेर, पाली, राजसमंद 88.88रुपये/kg 59.23रुपये/SCM
आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से ONGC और ऑयल इंडिया के पुराने फील्ड से निकाले जाने वाली गैस की कीमत 6.1 डॉलर प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई है। वहीं कठिन क्षेत्र से निकाले जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर प्रति यूनिट से बढ़ाकर 12.46 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई है। बढ़ी हुई दर 1 अक्टूबर से लागू होगी जो 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी ।