पहली जुलाई को ही सोना 13 हजार के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ती मांग से प्रेरित घरेलू बाजार में भी थोक विक्रेताओं और आभूषण निर्माताओं की ओर से जमकर खरीदारी की गई। इसके चलते मंगलवार को सोने ने 13,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।


घरेलू बाजार में स्टैंडर्ड सोने और गहने दोनों के भावों में 45-45 रुपये की तेजी देखी गई और ये प्रति 10 ग्राम क्रमश: 13,025 रुपये और 12,875 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कारोबारियों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि होने से महंगाई से बचने के लिए सोने में किए जाने वाले सुरक्षित निवेश में तेजी आई है, जिससे सोने की मांग काफी बढ़ गयी।

परिणाम यह हुआ कि सोने के भाव एकदम से बढ़ने लगे और 13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। मालूम हो कि सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 144 डॉलर प्रति बैरल के पास तक पहुंच गयी थी। यही नहीं, यूरो की तुलना में डॉलर में कमजोरी आने और नाभिकीय कार्यक्रम को लेकर ईरान और पश्चिम देशों के बीच तनाव में वृद्धि होने से गंभीर समय के लिए सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

कारोबारियों का मानना है कि इस समय शेयर बाजार की स्थिति काफी डांवाडोल है, जिसके चलते निवेशकों का कुछ पैसा शेयर मार्केट की बजाय सर्राफा बाजार जैसे सुरक्षित ठिकानों में लग रहा है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 929.45 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

First Published : July 1, 2008 | 10:35 PM IST