250 रुपये लुढ़ककर 12 हजारी हुआ सोना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:02 PM IST

सर्राफा बाजार में निवेश के बेहतर विकल्प मौजूद होने से शुक्रवार को सोने की कीमतों में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई और यह 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।


उधर, मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये लुढ़ककर 11840 रुपये पर पहुंच गया। समझा जाता है कि डॉलर के मजबूत होने की संभावना और वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में कमजोरी आने से यह कमी आयी है।

पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में इस तरह 750 रुपये की कमी हो चुकी है। इस तरह 20 फरवरी के बाद एक बार फिर सोना 12,000 रुपये प्रति 10 ग्र्राम तक आ पहुंचा है। कारोबारियों के मुताबिक, लंदन मेटल एक्सचेंज में सोने की बिकवाली से यहां के सर्राफा बाजारों में सोना जमकर बिका।

लंदन में तो सोने में 10 डॉलर की कमी हुई और यह 862.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। एलएमई में 13 जून के बाद सोने का यह सबसे कम स्तर है। जानकारों के अनुसार कई निवेशक तात्कालिक लाभ के लिए अपना निवेश सर्राफा बाजार से निकाल कर शेयर बाजार में लगा रहे हैं।

उधर चांदी की कीमत भी एलएमई में 37 सेंट गिरकर 15.83 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया जो 23 जनवरी के बाद का न्यूनतम स्तर है। घरेलू बाजार में भी चांदी की कीमतों में कमी हुई। चांदी हाजिर का भाव 950 रुपये की कमी के साथ 22,797 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। चांदी के सिक्कों में भी 100 रुपये की कमी हुई और 100 चांदी के सिक्के का भाव 27,700 रुपये तक पहुंच गया।

First Published : August 8, 2008 | 11:27 PM IST