सोना फिसला और चांदी भी लुढ़की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:05 AM IST

कच्चे तेल में आयी गिरावट के चलते सोना, चांदी, प्लैटिनम और पैलेडियम जैसी महंगी धातुओं में बुधवार को सुस्ती का रुख रहा।


लंदन के बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में कमी हुई। दरअसल, अमेरिका में कंज्यूमर कॉफिंडेंस डेटा रिलीज होने के बाद वहां के सर्राफा बाजार में कल रात तेज गिरावट आई। इसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी तेज बिकवाली हुई।

परिणामस्वरूप, सोने का भाव 430 रुपये लुढ़ककर 12,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में सोने की कीमत में 18 डॉलर की भारी गिरावट के बाद घरेलू बाजार में घबराहट से बिकवाली ने तेजी पकड़ ली। इस विनिमय के कारण भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव 430 रुपये की गिरावट के साथ 12,600 रुपये और 12,450 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।

गिन्नी के भाव 50 रुपये टूट कर 10,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ। कमजोर रुख के बीच चांदी तैयार के भाव 1450 रुपये गिरकर 23,800 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1360 रुपये की हानि के साथ 24,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 27,000 से 27,100 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुआ।

First Published : May 29, 2008 | 12:35 AM IST