बिकवाली से फिसल गया सोना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:41 AM IST

सोने की कीमत में शुक्रवार को नरमी का रुख रहा और सर्राफा बाजार में इसका भाव 330 रुपये गिरकर 12,870 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।


सोने के वैश्विक बाजार में जबरदस्त बिकवाली के चलते देश की सर्राफा मंडियों में आज जमकर स्टॉकिस्टों द्वारा सोना बेचा गया, जिसके चलते सोने के भाव में यह कमी देखी गयी।

कारोबारियों के मुताबिक, डॉलर के फिर से मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने की वजह से सोने के कारोबार में कमी का रुख रहा। उनके अनुसार, सोने और चांदी में हुई इस गिरावट से पिछले कुछ दिनों में इससे हुए सारे मुनाफों पर पानी फिर गया है। कारोबरियों ने बताया कि सोने का घरेलू कारोबार सामान्यत: वैश्विक रुझानों से प्रभावित होता है।

चांदी की कीमतों में भी सोने की तरह ही कमी का रुझान रहा और इसमें जबरदस्त कमी हुई। तैयार चांदी में जहां कल 220 रुपये की तेजी हुई, वहीं शुक्रवार को इसमे 100 रुपये की कमी हुई और यह 24,800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। सट्टेबाजों द्वारा खरीदारी से दूर होने से चांदी के हफ्ते भर की डिलीवरी में जहां कल 960 रुपये की तेजी हुई थी वहीं आज इसमें 850 रुपये की गिरावट हुई और यह 24,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया।

चांदी के सिक्के में भी कल जहां 200 रुपये की तेजी हुई थी, आज उसमें 200 रुपये की कमी हुई। खरीदारी के लिए 100 सिक्के का भाव 27,000 रुपये रहा, वहीं बिकवाली के लिए इसका भाव 27,100 रुपये रहा।

First Published : May 24, 2008 | 12:29 AM IST