डॉलर की मजबूती से सोने में नरमी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:02 AM IST

यूरो की तुलना में डॉलर में रेकॉर्ड तेजी आने से वायदा बाजार में बुधवार को सोने में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखी गयी।


यूरोपीय मुद्रा यूरो और जापानी मुद्रा येन की तुलना में अमेरिकी डॉलर का भाव पिछले तीन महीने के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके प्रभावित होकर कारोबारियों ने बिकवाली शुरू कर दी और इसके चलते सोने में लगभग 3 फीसदी की कमी देखी गयी।

एमसीएक्स में फरवरी सौदे के लिए सोने का भाव 3 फीसदी गिरकर 12,296 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं दिसंबर सौदे के लिए सोने में 0.51 फीसदी की कमी हुई और यह 12,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

हालांकि अगस्त में डिलिवर होने वाले सौदे का वायदा भाव 0.19 फीसदी चढ़कर 12,174 रुपये और अक्टूबर सौदे का 0.16 फीसदी चढ़कर 12,182 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि अगस्त सौदे के लिए सोने के सिक्के की वृद्धि हुई और यह 0.34 फीसदी चढ़कर 9,900 प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गया। जुलाई सौदे के भाव में 0.03 फीसदी की कमी हुई और यह 9,855 रुपये प्रति 8 ग्राम तक चला गया।

First Published : June 11, 2008 | 11:57 PM IST