सरकार को 170 लाख टन गेहूं खरीद का भरोसा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि सरकार को इस साल 150 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले 170 लाख टन गेहूं की खरीद का भरोसा है।
 
बुधवार को राज्य के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए उन्होंने कहा – मुझे इस साल 160-170 लाख टन गेहूं की खरीद का भरोसा है। पिछले 10 दिनों में पंजाब और हरियाणा के बाजारों में जितनी मात्रा में गेहूं की आवक हुई है, उसमें से 99.6 फीसदी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खरीद के सकारात्मक संकेतों और अच्छे उत्पादन के मद्देनजर मंत्री ने इस साल गेहूं आयात करने की संभावना से इनकार किया।


वैट व मंडी शुल्क घटे


बढ़ती महंगाई से परेशान सरकार राज्यों को कृषि उत्पादों पर वैट और मंडी शुल्क में कमी लाने के लिए कहेगी जिससे खाद्य वस्तुओं की महंगाई पर काबू पाया जा सके। पवार ने कहा कि राज्यों को कम से कम दो से तीन सालों के लिए वैट और मंडी शुल्क घटाने पर विचार करना चाहिए।

First Published : April 23, 2008 | 11:32 PM IST