तीन महीने बाद फिर शुरू होगा चांदी का आयात

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:44 AM IST

करीब तीन महीने से लगभग रुका पड़ा चांदी का आयात एक बार फिर शुरू होगा। उद्योग से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मांग में कमी के चलते चांदी का आयात लगभग बंद था, लेकिन इसके अब शुरू होने की उम्मीद है।


मांग में कमी के चलते भारत ने चांदी का आयात अप्रैल तक बंद कर दिया था। बॉम्बे बुलियन असोसिएशन के प्रेजिडेंट सुरेश हुंडिया ने बताया कि मई-जून के दौरान हालांकि करीब 24 टन चांदी का आयात हुआ। उन्होंने कहा कि इस महीने चांदी की मांग काफी कम रहेगी, लेकिन अगले दो महीने में इसमें रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

भारत के ग्रामीण इलाकों में 3-4 हजार टन चांदी की मांग होती है और इन इलाकों में कृषि की पैदावार जून से सितंबर तक आती है। वैसे चांदी की कीमत में गिरावट की संभावना जताई जा रही है और यह वर्तमान में 23200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से लुढ़ककर 22100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक आ सकता है।

हुंडिया ने कहा कि दो महीने पहले चांदी की कीमत 28000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। कमोडिटी एक्सचेंजों में भी चांदी की कीमत में गिरावट आई है। एमसीएक्स में चांदी का जुलाई वायदा और सितंबर वायदा करीब 1.08 फीसदी गिरकर क्रमश: 23173 रुपये और 23341 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है।

First Published : June 16, 2008 | 1:56 AM IST