रबर बोर्ड के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार प्राकृतिक रबर का उत्पादन 50 प्रतिशत बढ़ कर जुलाई महीने में 59,500 टन रहा है जबकि पिछले वर्ष की इस अवधि में 39,590 टन का उत्पादन हुआ था।
रबर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘अनुकूल मौसम और टैपिंग अवधि में वृध्दि के कारण पिछले महीने प्राकृतिक रबर का अधिक उत्पादन हुआ। जुलाई के अंतिम सप्ताह में जबर्दस्त बारिश हुई थी।
पिछले साल, टैपिंग की अवधि कम थी क्योंकि टैपर्स विषाणुजनित रोगों से त्रस्त थे।’ जुलाई महीने में प्राकृतिक रबर की खपत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 75,500 टन रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 72,070 टन था। अधिकारी ने कहा, ‘टायर उद्योग की अधिक मांग के कारण खपत में वृध्दि हुई है।’