देश का काजू निर्यात सितंबर में 38 प्रतिशत घटकर 2.271 करोड़ डॉलर पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:21 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गहराती प्रतिस्पर्धा की वजह से लगातार 11 महीने से घट रहा देश का काजू निर्यात सितंबर 2022 में 38 प्रतिशत घटकर 2.271 करोड़ डॉलर रह गया है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक काजू के निर्यात में पिछले वर्ष नवंबर से गिरावट आ रही है। अप्रैल में निर्यात में 34 प्रतिशत, मई में 30 प्रतिशत, जून में 6 प्रतिशत, जुलाई में 26.62 फीसद की गिरावट आई और अगस्त में काजू का निर्यात 31.5 प्रतिशत घट गया। 

कर्नाटक के काजू विनिर्माता संगठन के उपाध्यक्ष तुकाराम प्रभु ने कहा कि ‘विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना’ के तहत मिलने वाले निर्यात प्रोत्साहन के बंद होने का भी असर पड़ा है। प्रभु ने कहा, ‘निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अभी कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। हालांकि वैश्विक बाजार में अच्छी मांग है, हमारे यहां का काजू वियतनाम के काजू से कहीं अधिक अच्छा है।’ केरल के काजू निर्यातकों का कहना है कि घरेलू दाम निर्यात के दामों के मुकाबले 15 फीसदी अधिक हैं। इसलिए कारोबारी यहां बिक्री करना चाहते हैं।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान निर्यात 25.16 फीसद की गिरावट के साथ 11.3 करोड़ डॉलर रहा है। भारतीय निर्यातकों को वियतनाम के अलावा तंजानिया, आइवरी कोस्ट जैसे अफ्रीकी देशों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

First Published : October 23, 2022 | 7:42 PM IST