दशहरी के लिए एशिया में जमीन की तलाश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:41 AM IST

लखनऊ के आम उत्पादक अपने लिए बाजार तलाशने सिंगापुर और हांगकांग के दौरे पर हैं। आम उत्पादकों को यूरोप नहीं बल्कि अब एशियाई देशों से निर्यात ऑर्डर मिलने की आशा है।


मलिहाबाद का मशहूर इलाहाबाद दशहरी आम बीते कई सालों से विदेशी बाजारों में जमीन की तलाश में है। मलिहाबादी दशहरी गुणवत्ता के लिहाज से यूरोप और अमेरिका के बाजारों से खारिज होने के बाद अब खाड़ी के देशों, चीन, जापान और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से निर्यात ऑर्डर पाने की उम्मीद कर रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद की पहल पर आम उत्पादक इन दिनों मलेशिया, हांगकांग और सिंगापुर में दशहरी की प्रदर्शनी लगाने गए हैं। आमों की नर्सरी के संघ के अध्यक्ष शिवशरण सिंह के मुताबिक, इस साल कमजोर फसल होने के बावजूद मलिहाबादी दशहरी को सिंगापुर, मलेशिया और जापान से अच्छे निर्यात ऑर्डर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि ठीक फसल पकने से पहले आयी आंधी के चलते 25 से 30 फीसदी दशहरी आम की फसल बर्बाद हो गयी है।

तापमान में आई आश्चर्यजनक कमी ने भी दशहरी की फसल को तैयार होने में खासा इंतजार कराया। इन सब कारणों से न केवल घरेलू बाजार में दशहरी की कीमतें चढ़ी हैं बल्कि निर्यात की संभावनाएं भी कमजोर पड़ गयी है। इसके बावजूद मंडी परिषद और आम उत्पादकों के संयुक्त प्रयास के चलते हांगकांग और सिंगापुर में लगी आम प्रदर्शनी ने उत्पादकों में उत्साह भर दिया है।

First Published : June 19, 2008 | 10:36 PM IST