भारत की अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमीशन (आयोस्को) की सदस्यता प्राप्त हुई है।
एमसीएक्स ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाला देश का पहला कमोडिटी एक्सचेंज बन गया है। एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ जोसेफ मैसी ने कहा कि आयोस्को की सदस्यता का लाभ एक्सचेंज को मिलेगा।
एमसीएक्स आयोस्को के सदस्य होने के नाते विश्व के अन्य आयोस्को सदस्यों के साथ विभिन्न नियामक और परिचालन मामलों में सहभागी बन सकता है। आयोस्को एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसमें वैश्विक स्तर पर सिक्योरिटीज और वायदा कारोबार का नियामक देखती है। इसका मुख्य उद्देश्य निवेशकों की सुरक्षा के लिए बेहतर अधिनियमन, जोखिम कम करना और पारदर्शिता लाना है।