एमसीएक्स मिला रहा है जीएसपीसी से हाथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 1:01 AM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अब कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का कारोबार भी जल्द शुरू हो सकता है।


दरअसल एमसीएक्स राष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट एक्सचेंज बनाने की संभावनाएं तलाश रहा है। इसके लिए एमसीएक्स ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसी) के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है।


नये स्थापित होने वाले एक्सचेंज में एमसीएक्स की 51 फीसदी भागीदारी रहेगी। सूत्रों ने बिानेस स्टैंडर्ड को जानकारी दी है कि इसमें जीएसपीसी की तकरीबन 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी बची हुई हिस्सेदारी कुछ रणनीतिक सहयोगियों को दी जाएगी, इसमें कुछ प्रौद्योगिकी कंपनियां भी हो सकती हैं।


जीएसपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एमसीएक्स के साथ शुरुआती बातचीत होने की पुष्टि की है। इससे जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि नया एक्सचेंज स्थापित करने में बुनियादी सुविधाओं जैसी कुछ बाधाएं हैं। सूत्रों का कहना है कि प्राकृतिक गैस की डिलिवरी के लिए देश में सुविधाओं की जरूरत है। इसके अलावा एक राष्ट्रीय ग्रिड बनाने की भी जरूरत है।


एमसीएक्स में 2006 से प्राकृतिक गैस के वायदा कारोबार की शुरूआत हो चुकी है। जो भी एमसीएक्स के जरिये तेल और प्राकृतिक गैस के वायदा कारोबार से जुड़े रहे हैं, उनको स्पॉट एक्सचेंज की जरूरत काफी समय से महसूस हो रही है। एमसीएक्स के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जो कंपनियां एमसीएक्स के जरिये तेल और गैस के कारोबार से जुड़ी हैं, उन्होंने कई बार जीएसपीसी से इस मामले में बातचीत भी की है।


इस प्रस्तावित एक्सचेंज में एलएनजी और सीएनजी के कारोबार को भी शामिल किया जाएगा। जीएसपीसी प्राकृतिक गैस ईंधन के तौर पर प्राकृ तिक गैस का अधिक से अधिक उपयोग कर रही है। जीएसपीसी के दीनदयाल क्षेत्र के विकास के लिए कंपनी पब्लिक ऑफर लाने जा रही है।

First Published : April 30, 2008 | 11:38 PM IST