सभी भाषाओं मे वेबसाइट लॉन्च करेगा एमसीएक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:03 PM IST

देश के हर कोने तक कमोडिटी बाजार की जानकारी पहुंचाने के मकसद से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में अपनी वेबसाइट शुरू करेगा।


एमसीएक्स की गुजराती और हिन्दी बेवसाइट की शुरुआत करते हुए एमसीएक्स के अध्यक्ष जिग्नेश शाह ने यह ऐलान किया। शाह ने कहा कि हम नॉलेज इज द पावर के सिध्दांत को मानते हैं, इसलिए कमोडिटी कारोबार की सही जानकारी देने केलिए जरूरी है कि लोगों को उनकी भाषा में जानकारी दी जाए।

एमसीएक्स एक साल के अंदर सभी भाषाओं में अपनी बेवसाइट लॉन्च करेगा। कारोबारियों को बाजार में कारोबार करने के लिए जरूरी होता हैं कि वह बाजार की गतिविधियों को जाने, जिसमें उनकी अपनी मातृभाषा में मिलने वाली जानकारी सहायक होगी। इस मौके पर वायदा बाजार आयोग(एफएमसी) के अध्यक्ष बी. सी. खटुआ ने एक बार फिर से कमोडिटी एक्सचेंजों का बचाव करते हुए कहा कि महंगाई के लिए वायदा बाजार जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों की इसकेबारे में कम जानकारी होने की वजह से इस तरह की बातें उठती है। किसी बाजार को सही तरह से परखने के लिए लम्बा समय चाहिए।

First Published : July 19, 2008 | 12:19 AM IST