…मगर पिघले स्टील निर्माता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:03 AM IST

कच्चे माल की कीमतों में आई तेजी के बावजूद स्टील कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करने के फैसले को जुलाई से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।


वहीं द्वितीयक उत्पादकों ने कहा है कि स्टील टयूब और पाइप, जिसकी कीमत जून में 10 फीसदी बढ़ाई गई थी, उसे वापस करने पर वे सहमत हो गए हैं। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर सरकार की कोशिशों के तहत मई माह में स्टील कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों को अगले तीन महीने तक नहीं बढ़ाने का निर्णय किया था, जिसकी अवधि जुलाई माह में खत्म हो रही है।

जेडब्ल्यूएस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सान जिंदल ने बताया कि महंगाई से निपटने के मुद्दे पर स्टील उद्योग सरकार के साथ है और जरूरत पड़ी तो कीमतों में इजाफा नहीं करने के फैसले को आगे बढ़ाया जा सकता है।

First Published : July 3, 2008 | 11:13 PM IST